प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट 2017 की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वित्त अरुण जेटली ने दाल से डाटा तक सबको ख्याल रखा है। टैक्स रेट घटाने का ऐलान साहसपूर्ण हैं। इस बजट से रोजगार बढ़ेंगे, मजदूरों को फायदा होगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में मिडिल क्लास को राहत देते हुए इनकम टैक्स घटाया है। साथ ही राजनीतिक पार्टियों को 2000 रुपये से ज्यादा के नकद चंदे पर भी रोक लगा दी गई। कालेधन पर रोक लगाने वाले फैसले के तहत तीन लाख रुपये से ज्यादा के कैश लेनदेन को भी बंद कर दिया गया है। जेटली ने बजट पेश करते हुए कहा कि 2.5 से पांच लाख रुपये की सालाना कमाई पर अब पांच प्रतिशत की दर से टैक्स लगेगा। वर्तमान में यह दर 10 प्रतिशत है। रेलवे को लेकर घोषणाओं में ई-टिकट से सर्विस चार्ज हटाने का फैसला लिया गया है। बजट में झारखंड और गुजरात में एम्स खोले जाने, मनरेगा का बजट आवंटन बढ़ाकर 48 हजार करोड़ रुपये करने, प्रधानमंत्री आवास योजना में 23 हजार करोड़, प्रधानमंत्री सड़क योजना में 2019 तक 4 लाख करोड़ खर्च करने की घोषणा की गई है। जेटली ने बजट पेश करते हुए कहा कि भारत दुनिया में मंदी के बीच उभरता सितारा है। इस साल अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी। उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि महंगाई की दर को 6 प्रतिशत से कम पर लाए हैं। जीएसटी और नोटबंदी बड़ा फैसला है। कालेधन के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। नोटबंदी से टैक्स कलेक्शन बढ़ा है।
Union Budget 2017: Live Video Streaming –
बजट 2017 से जुडी सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ई. अहमद केरल की मालाप्पुरम लोकसभा सीट से सांसद थे। वह मुस्लिम लीग पार्टी में थे। अहमद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। मनमोहन सिंह की सरकार में वे विदेश राज्यमंत्री थे। उनकी उम्र 78 साल थी। ई अहमद यूपीए सरकार के दौरान रेल राज्य मंत्री भी रहे थे। ई. अहमद का जन्म 29 अप्रैल 1938 को हुआ था। अहमद केरल विधासभा से 1967, 1977, 1980, 1982 और 1987 में विधायक चुने गए। वह 1982 से 1987 तक केरल सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे। अहमद 1991, 1996, 1998, 1999, 2004 और 2009 में लोकसभा के लिए चुने गए। वह 2004 से 2009 के बीच विदेश राज्यमंत्री भी रहे।
जानिए बजट में क्या चाहता है आम आदमी:
Live Updates
रेल संरक्षा के लिए 1 लाख करोड़ का फंड आवंटित किया गया है-वित्त मंत्री अरुण जेटली
झारखंड और गुजरात में नए एम्स खुलेंगे-वित्त मंत्री अरुण जेटली
सरकारी स्कूलों में शिक्षा क्वालिटी की जांच की जाएगी, जिसके लिए सरकार नई योजना बनाएगी- वित्त मंत्री अरुण जेटली
प्रधानमंत्री आवास योजना में 23 हजार करोड़ का आवंटन – वित्त मंत्री अरुण जेटली
प्रधानमंत्री सड़क योजना में 2019 तक 4 लाख करोड़ खर्च करेंगे- वित्त मंत्री अरुण जेटली
6000 रुपये गर्भवती महिलाओं के खाते में जाएंगे- वित्त मंत्री अरुण जेटली
10 लाख तलाबों का लक्ष्य पूरा किया जाएगा- वित्त मंत्री अरुण जेटली
बजट में 5 हजार करोड़ सिंचाई फंड के लिए- वित्त मंत्री अरुण जेटली
देश के सभी गांवों में 2018 तक बिजली पहुंचाई जाएगी- वित्त मंत्री अरुण जेटली
हमारी सरकार 1 करोड़ परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाएगी , 2019 तक 50 हजार पंचायतें गरीबी मुक्त होंगी- वित्त मंत्री अरुण जेटली
आधारभूत ढांचे, रोजगार, आवास, किसानों, ग्रामीण इलाकों, नौजवनों पर जोर.. किसानों की पैदावार बढ़ाने के लिए और कदम उठाए जाएंगे- वित्त मंत्री अरुण जेटली
तीन साल के लिए नाबार्ड को 20 बजार करोड़ का फंड दिया जाएगा- वित्त मंत्री अरुण जेटली
ECइंडिया सरकार का अगला एजेंडा, नौजवानों को रोजगार देने पर जोर- वित्त मंत्री अरुण जेटली
किसानो की फसल बीमा के लिए सरकार 9 हजार करोड़ रुपये का फंड आवंटित करेगी-वित्त मंत्री अरुण जेटली
बीता मानसून किसानो के लिएअच्छा रहा था ऐसे में इस साल फसलें अच्छी होंगी- वित्त मंत्री अरुण जेटली
10 लाख करोड़ का कृषि कर्ज दिया जाएगा, कृषि विकास दर 4.1 % होने का अनुमान है- वित्त मंत्री अरुण जेटली
विदेशी मुद्रा भंडार 361 अरब डॉलर हुआ- वित्त मंत्री अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पढ़ी शायरी-
इस मोड़ पर घबरा कर न थम जाइए आप, जो बात नई है अपनाइए आप, डरते हैं क्यों नई राह पर चलने से आप, हम आगे आगे चलते हैं आइए आप
नोटबंदी से बैंकों की क्षमता भी बढ़ी है। बैंक ब्याज दर में कमी कर पाए हैं- वित्त मंत्री अरुण जेटली
सरकार की हर योजनाएं गरीबों को ध्यान में रखकर शुरु की जाएंगी- वित्त मंत्री अरुण जेटली
भारत दुनिया का छठा सबसे बड़ा निर्माता देश है- वित्त मंत्री अरुण जेटली
इस साल के बजट में गांवों के विकास पर जोर होगा- वित्त मंत्री अरुण जेटली
दालों के उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है – वित्त मंत्री
पिछले कुछ सालों में टैक्स चोरी करना जनता की आदत बन गई थी-वित्त मंत्री
नोटबंदी के दूरगामी असर होंगे और ये भ्रष्टाचार कम करेगा जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत होगा- वित्त मंत्री
