वरिष्ठ पत्रकार और फिल्मकार विनोद कापड़ी ने कूड़े के ढेर में मिली एक नवजात बच्ची को गोद लेने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए इसकी घोषणा की है। उनके इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। कापड़ी ने बच्ची का एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने मासूम को ‘पीहू’ नाम दिया है।
वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा ‘मुझे नहीं लगता कि 14 जून से बड़ा दिन जीवन में कभी आया है या कभी आएगा- जब सिर्फ ये एहसास भर है कि घर में ये प्यारी बच्ची आने वाली है। हमें एहसास है कि देश में गोद लेने की प्रकिया जटिल और लंबी है। पर उम्मीद है कि आप लोगों की दुआओं और प्यार हर मुश्किल को पार करेगा और ये बिटिया घर आएगी।’
उनके ट्वीट पर कई यूजर्स ने कमेंट कर प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने कहा कि ‘इंसानियत आज भी जिंदा है। विनोद जी दिल जीत लिया आपने पूरे देश का।’ एक अन्य यूजर कहते हैं ‘बहोत बढ़िया काम किया आपने आपको और ये लाडली को हमारी उम्र लग जाए भगवान से यही मनोकामना करते हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा ‘ये लक्ष्मी आपके द्वार आ रही है दोनों हाथ फैलाकार ले लो।’ एक यूजर कहते हैं ‘नि:शब्द हूं, आज भी भगवान आप जैसे रूप में आते हैं।’
इंसानियत आज भी जिंदा है :’) विनोद जी दिल जीत लिया आपने पूरे देश का।
— Roshan Rai (@RoshanKrRai) June 15, 2019
बहोत बडिया काम किया आपने आपको और ये लाडली को हमारी उमर लग जाये यही मनोकामना भगवान को करते है
— प्रशांत काटे (@rajupkate2011) June 14, 2019
आप की ये पहल बहुत कुछ बयां करती रहेगी….
बेटी बचाओ बेटी पढाओ श्लोगन की जगह
ये आपकी पहल पुरी की पुरी दास्तान लिखने जा रही है। #Salute
ये लक्ष्मी आपके द्वार आ रही है…. दोनों हाथ फैलाकार ले लो…….!— Bhanwar saran Jat BD (@BhawarSaran) June 14, 2019
नि शब्द हु,आज भी भगवान आप जैसे रूप में आता हे
— Dherendra Singh Rathore (@Dherend67924656) June 14, 2019
शिवसेना नेता ने भी की तारीफ: पत्रकार के फैसले पर शिवसेना नेता प्रियंका चुतुर्वेदी ने कहा है कि ‘कापड़ी और साक्षी जोशी मैं आपको बताना चाहती हूं कि आप दोनों ने एक नवजात कन्या के प्रति दया, इंसानियत और प्यार दिखाया है। देश को आप जैसे लोगों की ही जरूरत है। बच्ची के स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं। मुझे पूरा यकीन है कि आप दोनों बच्ची को भरपूर प्यार देंगे।’
Dear @sakshijoshii and @vinodkapri , just wanted both of you to know, the country needs more kindness, humanity and love like the two of you have shown for the little girl.
Wishing #Pihu a happy and healthy life ahead. Am sure you both will give her all the love she needs.— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) June 15, 2019
कहां मिली बच्ची: बच्ची नागौर जिले के जायल स्थित बरनेल गांव में कचरे के ढेर में मिली थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। बच्ची को जायल के सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद नवजात को नागौर रेफर कर दिया गया है। पुलिस बच्ची को कूड़े के ढेर में फेंकने वाली कुमाता की तलाश कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।