चीनी सोशल मीडिया में एक बच्‍चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बच्‍चा अपनी दादी को बचाने के लिए स्‍टील की पाइप हाथ में उठाकर कुछ अफसरों का सामना करते दिखता है। आसपास के लोग भी इस घटना का वीडियो बनाते नजर आते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये अफसर चीन के शहरी प्रबंधन से जुड़े थे जो सड़क के किनारे गैरकानूनी ढंग से लगने वाले ठेले-खोमचों पर कार्रवाई करने के लिए आए थे। सोशल मीडिया यूजर्स इस बच्‍चे की मासूमियत और बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, अभी साफ नहीं पाया है कि बच्‍चे की दादी ने क्‍या कानून तोड़ा था? या उसके खिलाफ बाद में क्‍या कार्रवाई की गई? पीपुल्‍स डेली की ओर से यूट्यूब पर अपलोड किए जाने के बाद रविवार शाम तक उसे 22 लाख बार से ज्‍यादा देखा गया था।