अमेरिका के ऑरलैंडो शहर में रविवार को एक गे नाइट क्लब पर हमला हुआ। एक बंदूकधारी शख्स ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर 50 लोगों की जान ले ली। इस हमले के बाद CNN की एक पत्रकार का दो साल पुराना एक ट्वीट वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने आतंक को धर्म या नस्ल से जोड़े जाने पर कटाक्ष किया था। अब तक इसे 1,35,240 बार रिट्वीट किया जा चुका है और 94,140 लोग पसंद कर चुके हैं।
पिछले साल दिसंबर में सिडनी बंधक संकट के दौरान, CNN की राजनैतिक टिप्पणीकार सैली कॉन ने ट्वीट किया था:
Muslim shooter = entire religion guilty
Black shooter = entire race guilty
White shooter = mentally troubled lone wolf
— Sally Kohn (@sallykohn) December 21, 2014
कॉन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है। इस ट्वीट में यह बताने की कोशिश की गई है कि किसी आतंकी घटना के बाद हमलावर के धर्म या नस्ल को जिम्मेदार ठहराया जाता है।
READ ALSO: ऑरलैंडो हमले से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
ऑरलैंडो में हुए हमले के संदिग्ध उमर मतीन ने 911 पर फोन पर हमला करने से पहले आईएस से जुड़ाव की बात कबूली थी।