पेटा के एक नये विज्ञापन में भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने अपने प्रशंसकों से मुर्गबाजी के खूनी खेल से परे रहने के लिये कहा है जिसमें मुर्गों को रिंग में उतारकर मरने तक लड़ने के लिये छोड़ दिया जाता है।
रियो ओलंपिक में पुरूष युगल और मिश्रित युगल में भारत की नुमाइंदगी कर रहे बोपन्ना पीपुल फोर एथिकल ट्रीटमेंट आफ एनिमल्स (पेटा) के नये विज्ञापन में नजर आयेंगे। आजाद कराये गए मुर्गे स्मैक के साथ उनकी तस्वीर में कैप्शन है , ‘‘ टेनिस खेल है , मुर्गबाजी नहीं ।’’