डॉ. कफील अहमद को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में उनके पद से हटाए जाने फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है। स्वरा भास्कर प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि अपनी गलती छुपाने के लिए ऐसे शख्स को निशाना बनाया गया है जिसने खुद पर रिस्क लेकर मासूमों की जान बचाई थी। आपको बता दें कि 11 तारीख को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन सप्लाई रुकने से 30 बच्चों की मौत हो गई थी। पिछले 5 दिनों में इस अस्पताल में मरने वालों की संख्या 70 के पार पहुंच गई है। कई अखबारों में छपी खबर के मुताबिक, डॉ कफील ने अपनी तरफ से ऑक्सीजन के सिलेंडरों का जुगाड़ कर कई बच्चों की जान बचाई थी। वे अपनी पूरी क्षमता से स्थिति को संभालने में लगे रहे। गोरखपुर हादसे में डॉ. कफील सोशल मीडिया में एक हीरो बनकर उभर रहे थे। डॉ. कफील को पद से हटाने के बाद फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्विटर के माध्यम से अपना आक्रोश जाहिर किया है।
डॉ. कफील को उनके पद से हटाए जाने पर स्वरा भास्कर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर हमला करते हुए उनसे पूछा कि क्या यही है आपका राम राज्य? जिसने पूरी लगन और मेहनत से बच्चों को मौत के मुंह से निकाला उसे सिर्फ इसलिए हटा दिया गया क्योंकि आपको अपनी नाकामयाबी छिपानी थी।
Wow!! Good job #UttarPradesh sarkar.. Dismiss the man who saved the lives at risk ‘coz of your callous irresponsibility. This ur #RamRajya? https://t.co/GMLUILbpCA
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 13, 2017
स्वरा भास्कर इससे पहले भी इस मामले पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का इस्तीफा मांग चुकी हैं। दरअसल स्वरा भास्कर ने उनके उस बयान के बाद उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा था जिसमें सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ये कहा था कि अगस्त में बच्चे तो मरते ही हैं।
UP health minister #SiddharthNathSingh PLS RESIGN https://t.co/Iobo8CTHqm
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 12, 2017