पोर्न स्टार से भले ही सनी लियोनी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी हों लेकिन अब भी उनकी इमेज के साथ काम करने से कई स्टार्स कतराते हैं। लेकिन अब बेबी डॉल ऐसा काम करने जा रही हैं कि जिसे सुनकर आपको भी उन पर गर्व मेहसूस होगा। जी हां, सनी को हैदराबाद में आयोजित प्रो. कबड्डी लीग में देश के राष्ट्रगान को अपनी आवाज देने का मौका मिला है।
Also Read: बहन के तलाक की अर्जी दायर न होने की वजह से टेंशन में Sultan सलमान
bollywood Hungama के मुताबिक सनी लियोनी के अलावा राष्ट्रगान को बाहुबली के अभिनेता राणा दुग्गाबती भी गाते नजर आएंगे। जो कि इस कबड्डी लीग के ब्रांड एम्बेसडर हैं। सनी लियोनी ने जानकारी अपने ट्विटर पर बयां की है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता के लिए उन्होंने किसी तरह की धनराशि नहीं ली है।
Went head on w/one of my biggest fears-singing out loud!Spent the month rehearsing!Hope u like it!! pic.twitter.com/b8chjZ7rt4
— Sunny Leone (@SunnyLeone) July 4, 2016
उन्होंने कहा कि वे उन चीजों का कभी पैसा नहीं लेती हैं, जो खेल को प्रमोट करते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले कई अभिनेत्रियों के सिंगिंग करने का मौका मिला है, इनमें श्रृद्धा कपूर, आलिया भट्ट, श्रुति हसन और सोनाक्षी सिन्हा हैं। लेकिन ऐसा चांस सनी लियोनी को मिला, जो राष्ट्रगान में अपनी आवाज फैंस को सुनाएंगी।

