एअर इंडिया कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ चारों ओर से घिरते नजर आ रहे हैं। गायकवाड़ के इस रवैये पर जहां कुछ एअरलाइन्स उन्हें ब्लैकलिस्ट कर रही है वहीं राजनीतिक गलियारे में भी उनकी काफी आलोचना हो रही है। लेकिन अपनी आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए रवींद्र गायकवाड़ ने इस मामले उपजे तनाव को कम करने के लिए फिल्मों का सहारा ले रहे हैं। शुक्रवार को शिवसेना सांसद ने कहा कि मेरे आचरण को लेकर जो इतना हो हल्ला हो रहा है उसका तनाव कम करने के लिए मैंने कल बद्रीनाथ की दुल्हनिया देखी।
सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर एअर इंडिया और इंडिगो एअरलाइन्स समेत 5 एअरलाइन्स ने उन्हें अपनी सेवाएं देने से मना कर दिया है। ब्लैकलिस्ट होने के साथ ही गायकवाड़ पर मुकदमे की तलवार भी लटक रही है। लेकिन रवींद्र गायकवाड़ का कहना है कि अगर उनपर इस मुद्दे को लेकर किसी तरह का कोई केस होता है तो वो बेल ले लेंगे।
आपको बता दें कि फेडेरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस ने गायकवाड़ को अपनी सेवाएं देने से मना कर दिया है। इस फेडेरेशन की सदस्य जेट एयरवेज, इंडीगो, स्पाइसजेट और गोएयर विमान कंपनियां हैं। अभी तक जो जानकारी मिल रही है उस हिसाब से ये सारी सदस्य कंपनियां अपने विमान पर गायकवाड़ को सवार होने नहीं देंगी।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की उस्मानाबाद सीट से शिवसेना के टिकट पर चुनाव जीते सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने गुरुवार को सीट को लेकर हुई कहासुनी के बाद एअर इंडिया के कर्मचारी के साथ गालीगलौज और मारपीट की थी। गायकवाड़ मुसीबतों में तब और ज्यादा उलझ गए जब उन्होंने खुद हेकड़ी दिखाते हुए कुबूल किया था कि उन्होंने कर्मचारी को 25 बार चप्पल से पीटा।