Samsung ने भारत में 6000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy M32 जून में लॉन्च किया था। इस फोन में अन्य फीचर्स भी अच्छे हैं। इस स्मार्टफोन को कम दाम में Independence day delights सेल के दौरान खरीदा जा सकता है। आइये जानते हैं इस ऑफर के बारे में।

सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट (samsung.com) पर Independence day delights सेल चल रही है। इस दौरान सैमसंग के कई स्मार्टफोन पर कैशबैक मिल रहा है। ऐसे में सैमसंग गैलेक्सी एम 32 को भी कम दाम में खरीदा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एम 32 पर 1250 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है। इसके लिए आईसीआईसीआई बैंड का कार्ड इस्तेमाल करना होगा। साथ ही इस फोन को सैमसंग शॉप एप से खरीददारी करने पर 350 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। यह फोन ऑफिशियल वेबसाइट पर 14999 रुपये में लिस्टेड है, इन डिस्काउंट के बाद कीमत और कम हो जाएगी।

Samsung m32 specifications

सैमसंग गैलेक्सी एम 32 स्मार्टफोन 6.4 इंच का फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90hz है। यह एक इनफिनिटी यू डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन दो वेरियंट में आता है, जिसमें 6जीबी+128 जीबी और 4 जीबी +64 जीबी है। इसमें 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन MediaTek G80 के साथ आता है।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W के फास्ट चार्जर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 40 घंटे का टॉक टाइम बैकअप देती है।

Samsung m32 camera

सैमसंग गैलेक्सी एम 32 के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है, जो 123 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर करता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।