Renault Triber Variants Explain : फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Renault ने भारत में अपनी प्रसिद्व एमपीवी Triber को बीते साल पेश किया था। जिसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 7.22 लाख रुपये तक रखी गई है। बता दें, Kwid के बाद ट्राइबर कंपनी की दूसरी ‘मेड इन इंडिया’ कार है। जो तीन सीट रॉ के साथ मार्केट में लोगों को खूब पसंद आ रही है। आइए आपको बताते हैं कि इस कार का कौन-सा वैरिएंट आपको खरीदना चाहिए और क्यों?

बता दें, ट्राइबर CMF-A प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसके सभी वैरिएंट में समान 1.0-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 72hp की पावर और 92nm का टार्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। माइलेज की बात करें तो ट्राइबर के सभी मैन्युअल वैरिएंट का माइलेज 20 किलामीटर प्रति लीटर तक का है।

Triber RXE: ट्राइबर का बेस मॉडल RXE है, इस वैरिएंट की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये रखी गई है। इस वैरिएंट में डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, व्हील आर्क क्लैडिंग, ORVM, ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडोज, पहली रॉ के लिए एसी वेंट, दूसरी रॉ के लिए स्लाइड, रीकलाइन, फोल्ड और ट्यूबल फंक्शन, पहली रॉ में 12V पावर सॉकेट जैसे फीचर्स उपलब्ध है।

Triber RxL: ट्राइबर के इस वैरिएंट में RXE वैरिएंट के फीचर्स के साथ पियानो ब्लैक फिनिश के साथ ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, साइड एयर वेंट्स, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, मैन्युअल ORVMs, ब्लूटूथ और USB कनेक्टिविटी के साथ म्यूजिक सिस्टम, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक आदि सुविधाएं दी गई हैं। बता दें, इस वैरिएंट की कीमत 5.78 लाख रुपये रखी गई है।

Triber RxT: ट्राइबर के RxT वैरिएंट में RxL के सभी फीचर्स के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 2 रियर स्पीकर, डे नाइट IRVM, रियर केबिन लाइटिंग, दूसरी रॉ के लिए 12V सॉकेट, (50 किलोग्राम) की क्षमता के साथ रूफ रेल्स, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, रियर पावर विंडोज आदि का विकल्प मिलता है और इस वैरिएंट की कीमत 6.28 लाख रुपये रखी गई है।

Triber RXZ : ट्राइबर के RxZ वैरिएंट में  2 फ्रंट ट्वीटर, स्मार्ट एक्सेस कार्ड, पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप, रियर वॉशर, वाइपर और डिफॉगर, रियर कैमरा, तीसरी रॉ के लिए 2V सॉकेट, 4 एयरबैग, एलॉय व्हील, एलईडी डीआरएल, सिल्वर कलर ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, फ्रंट एयर वेंट्स, इंफोटेनमेंट सिस्टम के आसपास पियानो ब्लैक फिनिश, इनर डोर हैंडल आदि का विकल्प मिलता है। इस वैरिएंट की कीमत मार्केट में 6.82 लाख रुपये रखी गई है।

Triber AMT: बता दें, Renault ने बीते दिन Triber को नए ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लांच किया है। नई Triber AMT की शुरूआती कीमत 6.18 लाख रुपये तय की गई है। नई Renault Triber AMT को कंपनी ने कुल तीन वैरिएंट्स RXL, RXT और RXZ में पेश किया है। Renault Triber AMT के लॉन्च होने के बाद अपने प्राइस सेग्मेंट में सबसे किफायती 7 सीटर ऑटोमेटिक कार हो गई है।