जहां सभी ग्राहकों Reliance Jio’s 4G सर्विस के पूरी तरह लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं वहीं कंपनी ने एक और तोहफा दे दिया है। कंपनी ने अपनी Reliance Lyf फोन सीरीज के दाम में कटौती कर दी है। अब ग्राहकों को मात्र 2,999 रुपए देकर फोन के साथ 3 महीने के लिए मुफ्त 4जी इंटरनेट की सुविधा भी मिल रही है।
आपको बता दें रिलायंस के लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन रिलायंस जियो के सिम के साथ आते हैं। फोन के साथ तीन महीने के मुफ्त अनलिमिटेड डेटा और वॉयस कॉल का ऑफर है। रिलायंस जियो की 4जी सेवाओं को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी एम्प्लॉय रेफरल प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को अपनी सेवाएं मुहैया करा रही है।
कितने गिरे दाम-
13,499 रुपए में मिलने वाला रिलायंस लाइफ वाटर 2 अब 4000 की कटौती के बाद 9,499 रुपए में मिलेगा। लाइफ विंड 6 जो पहले 6,499 रुपए में उपलब्ध था, अब 500 रुपए सस्ता होकर 5,999 रुपए में मिलेगा। लाइफ फ्लेम 2 स्मार्टफोन 1300 रुपए सस्ता होकर 3,499 रुपए में उपलब्ध है। लाइफ फ्लेम 4, फ्लेम 5 और फ्लेम 6 की कीमत में 1,000-1,000 रुपए की कटौती की गई है। अब इन स्मार्टफोन कीमत 2,999 रुपए होगी।