नौकरीशाही में गुरुवार को किए गए एक बड़े फेरबदल के तहत राकेश कुमार चतुर्वेदी को सीबीएसई का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया, जबकि विजय कुमार देव को नया उप चुनाव आयुक्त बनाया गया। 19 अतिरिक्त सचिवों व 29 संयुक्त सचिवों के तबादले किए गए हैं।

एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि मध्य प्रदेश कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी चतुर्वेदी की नियुक्ति पांच साल के लिए की गई है। गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव रहे गिरीश चन्द्र मुरमू को व्यय विभाग से वित्तीय सेवाओं के विभाग में भेजा गया है। वहीं प्रमोद कुमार दास, वित्त मंत्रालय में व्यय विभाग के नए अतिरिक्त सचिव होंगे।

गुजरात कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी गुरप्रसाद महापात्र को आरके श्रीवास्तव की जगह भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्रीवास्तव को 17 मार्च को इस पद से हटा दिया गया था। केन्द्र शासित कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी देव को विनोद जुत्सी की जगह पांच साल के लिए उप चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। जुत्सी को पूर्व में पर्यटन सचिव नियुक्त किया गया था।

महाराष्ट्र कैडर की 1986 बैच की अधिकारी जयश्री मुखर्जी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है और वह जितेन्द्र शंकर माथुर का स्थान लेंगी जिन्हें पंचायती राज मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है।