प्रो कबड्डी सीजन 4  में आज के पहले मुकाबले में  पटना पाइरेट्स और तेलुगु टाइटंस आमने-सामने हैं। पॉइंट्स टेबल में जहां पटना पाइरेट्स दो मैचों में दो जीत के साथ 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर है तो वहीं दो मैचों में दो हार के साथ सिर्फ दो अंक लेकर तेलुगु टाइटंस सबसे नीचे आठवें स्थान पर चल रहे हैं। आज दोनों टीमें जीत के इरादे से उरेंगी।

Live Update:

पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटंस  35-33 से मात दे दी है।

.@Telugu_Titans dominating early in the #HYDvPAT Matchday Panga! #PirateHamla time, @PatnaPirates fans! #AsliPanga pic.twitter.com/1gV4jRvO9b

— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 3, 2016