पाकिस्तान के मशहूर ईदी फाउंडेशन की स्थापना करने वाले अब्दुल सत्तार ईदी (उम्र 88 साल) की शुक्रवार (8 जुलाई) को मौत हो गई। इसके बाद जहां पाकिस्तान के साथ-साथ पूरी दुनिया गमगीन है वहीं पाकिस्तान के एक चैनल ने ऐसा कुछ किया कि हंगामा हो गया। दरअसल, पाकिस्तान के टीवी चैनल News Express ने ईदी की कब्र से उनकी मौत की रिपोर्टिंग की थी।

इसके बाद ट्विटर पर हैरान कर देने वाले रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ ट्वीट के मुताबिक यह कब्र 25 साल पहले ईदी के गांव में उन्हीं के लिए बनाई गई थी। News Express के रिपोर्टर ने इसी में लेटकर रिपोर्टिंग की है। फिलहाल इस मामले की वीडियो नहीं मिली है और ना ही इसे प्रमाणित किया गया है। देखिए ट्विटर पर कैसे-कैसे ट्वीट आ रहे हैं-