गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक इलाके के सीमावर्ती क्षेत्र में बीएसएफ चौकी के नजदीक संदिग्ध तरीके से जा रहे एक व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। डेरा बाबा नानक के थाना प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह उर्फ हनी सेना की वर्दी से मिलता जुलता एक पतलून पहने हुआ था और जब बीएसएफ ने उसे पकड़ा तब वह झाड़ियों में छुपा हुआ था। उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया जिससे वह आर्मी टैंक और सरकारी भवनों की तस्वीरें उतार रहा था।
सिंह ने बताया कि व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया और मामले की जांच की जा रही है। गुरदासपुर खासकर बटाला में काफी चौकसी बरती जा रही है क्योंकि स्थानीय लोगों ने पिछले कुछ दिनों में संदिग्ध आतंकियों के देखे जाने की बात कही है। पठानकोट में एयरफोर्स बेस पर हुए हमले की वजह से पूरे पंजाब में सुरक्षाबल बेहद अलर्ट हैं।
