एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला ने आईओएस 10 के प्रयोगकर्ताओं के लिए ताजा अपडेट पेश किया है। इसके जरिये आईफोन और आईपैड के प्रयोगकर्ता सिरी, एपल वर्चुअल एसिस्टेंट के जरिये कैब बुक करा सकेंगे। ओला ने बयान में कहा कि इस अपडेट में एपल मैप्स एकीकरण को भी शामिल किया गया है। इससे आईफोन और आईपैड के ग्राहकों को कैब बुक कराने में अधिक सुविधा होगी।
बयान में कहा गया है कि आईओएस 10 चलाने वाले आईफोन और आईपैड ग्राहकों को सिर्फ ‘हाई सिरी, गेट मी ओलाकैब’ बोलना होगा और उनकी कैब की बुकिंग हो जाएगी। ओला के सह संस्थापक एवं मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) अंकित भाटी ने कहा, ‘‘हमारे सभी समाधानों की मुख्य बात प्रौद्योगिकी है। आईओएस 10 के साथ एप के एकीकरण से हमारे ग्राहकों का अनुभव बेहतर हो सकेगा। हम दुनिया में सिरीकिट तथा मैपकिट को अपनाने वाले पहले लोगों में हैं।’’