कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ मेला में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर देश-विदेश में वाहवाही लूटी थी। पीएम खुद नीचे बैठे थे और कुर्सी पर बैठे कर्मचारियों के पैर पानी से धोए। इसके बाद उन्हें अंग वस्त्र भी पहनाए थे। लेकिन नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने ठीक इसका उल्टा किया है। एक वीडियो में उपाध्यक्ष कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं तो एक कर्मचारी उन्हें जूता पहना रहा है।
यह वायरल वीडियो धनबाद का है। दरअसल नीति आयोग के उपाध्यक्ष और अन्य अफसरों की एक टीम मुनीडीह स्थित कोयला की खदान का निरीक्षण करने जा रही थी। इस टीम की अगुवाई खुद राजीव कुमार ने की। लेकिन इससे पहले राजीव कुमार ने खुद जूता पहनने की बजाए एक कोयला कर्मचारी से जूता पहनावाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें कि नीति आयोग के अध्यक्ष खुद प्रधानमंत्री मोदी हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि राजीव कुमार एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं। और एक कर्मचारी जमीन पर बैठ हुआ है। वह उन्हें जूते पहना रहा है। इस दौरान बीसीसीएल अधिकारियों की टीम भी उनके साथ थी।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे और उनकी टीम यहां कोयला खादान में कैसे काम होता है इसे समझने आए थे। इस दौरान उन्होंने पुनर्वासित लोगों, विस्थापितों और स्थानीय पदाधिकारियों से योजनाओं को लेकर बातचीत की।

