भारत की महिला धावक निर्मला शेवरन ने रियो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। निर्मला शेवरन ने महिलाओं के 400 मीटर श्रेणी में प्रवेश किया। हैदराबाद में आयोजित हो रही रियो ओलंपिक क्वॉलिफाइंग मुकाबलों में निर्मला ने 51.48 सेकंड में दौड़ पूरी की।
इससे पहले रविवार (26 जून) को धावक मोहम्मद अनस और लंबी कूद के खिलाड़ी अंकित सिंह ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए ओलंपिक में जगह पक्की की जबकि 200 मीटर दौड़ की विशेषज्ञ श्रावणी नंदा भी रियो खेलों के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही जिससे विदेशों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में रविवार (26 जून) का दिन भारत के ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ियों के लिए यादगार रहा।