हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने दावा किया कि सोनीपत के राई में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के केंद्र की गतिविधियों पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है। हालांकि राज्य पुलिस को पहलवान नरसिंह यादव से जुड़े डोपिंग प्रकरण में अपनी जांच पूरी करने को कहा गया है।

कथित तौर पर सोनीपत के साई केंद्र में हुए नरसिंह से जुड़े डोपिंग प्रकरण को ‘काफी गंभीर मुद्दा बताते हुए’ विज ने कहा, ‘साई केंद्र का संचालन साई अधिकारी करते हैं और उन पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है।’ उन्होंने कहा कि हमने हरियाणा पुलिस को इस मामले की तह तक पहुंचने और सच्चाई पता करने को कहा है।

एफआइआर दर्ज की जा चुकी है और यह कानूनी मामला है इसलिए पुलिस उचित कार्रवाई करेगी जिसमें स्थानीय अदालत में मामला दायर कराना शामिल है। विज ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही पुलिस को जितना जल्दी संभव हो जांच पूरी करने को कहा है। कहा कि हम निश्चित तौर पर जांच करेंगे, मामले की गहराई तक जाएंगे। विज ने कहा कि यह घटना कथित तौर पर राज्य के साई केंद्र में हुई है इसलिए स्थनीय अधिकारी भी इस मामले को देख रहे हैं।