Narendra Modi Cabinet Ministers List of India 2019 Subrahmanyam Jaishankar: 1977 बैच के विदेश सेवा अधिकारी और पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को भी पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। एस. जयशंकर ने चीन सीमा पर 2017 में हुए डोकलाम विवाद को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जानकार बताते हैं कि पिछले कार्यकाल में पीएम मोदी की विदेश नीति की पूरी संरचना इन्होंने ही तैयार की थी।

जयशंकर चीन में सबसे अधिक समय तक भारत के राजदूत रहने वाले अधिकारी हैं। यही कारण है कि 2017 में चीन के साथ डेपसांग और डोकलाम में हुए तनाव की स्थिति में इनकी भूमिका काफी अहम थी। इन्होंने ही कूटनीतिक बातचीत के जरिए चीन की सेना को वापस जाने पर मजबूर किया था। इसके अलावा भारत-अमेरिका के बीच हुई परमाणु संधि में भी जयशंकर की अहम भूमिका थी।

Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh LIVE Updates: इधर PM पद की शपथ ले रहे थे नरेंद्र मोदी, उधर भावुक हुई मां

जनवरी 2015 से 2018 तक देश के विदेश सचिव रहे जयशंकर ने रिटायर्मेंट के बाद टाटा समूह के ग्लोबल कॉरपोरेट अफेयर्स के प्रेसिडेंट का पदभार ग्रहण किया। मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में ही उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया।

गौरतलब हो कि 64 साल के जयशंकर ने 1977 में भारतीय विदेश सेवा को ज्वाइन किया और सिंगापुर, चीन और अमेरिका के उच्चायुक्त रहे। 2007 में यूपीए सरकार के समय भारत-अमेरिका के बीच हुई परमाणु संधि में भी उनकी अहम भूमिका थी।

2015 में जयशंकर ने सुजाता सिंह की जगह विदेश सचिव का अचानक पदभार लिया। इससे पहले वह अमेरिका में भारत के उच्चायुक्त थे। सरकार में आने के बाद पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात को सफल बनाने में भी उनका अहम योगदान था। उसी मुलाकात के बाद 2015 में ओबामा भारत भी आए थे।