सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया जा रहा है कि लोगो मदद मांगने आए शख्स की मदद भी उसके कपड़े और यह देखकर करते हैं कि वह कैसा दिख रहा है।
इसके लिए जोश पालैर नाम के एक शख्स ने एक महिला को चुना। जोश ने पहले महिला को साफ-सुधरे कपड़े और अच्छे से तैयार करके लोगों के सामने भेजा। उसके पैसे मांगने पर लोगों ने बिना सवाल किए उसे पैसे दे दिए।
इसके बाद जोश ने उसी महिला को थोड़े गंदे कपड़े पहनाकर भेजा तो लोगों ने पैसे देने से साफ मना कर दिया। इस वीडियो को शेयर करने के साथ जोश ने लिखा, ‘लोगों को उनके पहनावे से जज ना करें। एक गरीब के पास भी बड़ा और प्यारा दिल हो सकता है।’
इस वीडियो के अबतक 1 लाख 80 हजार के करीब लोग देख चुके हैं।
वीडियो सोर्स – यूट्यूब</p>