मोटोरोला ने अपने Moto E सीरीज के 2016 वर्जन Moto E3 को यूके में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी के मोटोरोला ई 2nd जेनरेशन स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्जन है। मोटो ई3 स्मार्टफोन सितंबर से ब्रिटेन में ब्लैक एंड व्हाइट कलर वेरिएंट में 99 पाउंड (करीब 8,800 रुपये) में मिलना शुरू हो जाएगा।
क्या हैं फीचर्स-
Moto E3 में पिछले वर्जन से ज्यादा पावरफुल क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। रियर कैमरा को भी बढ़ाकर 8 मेगापिक्सल किया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। मोटो ई3 में 2800 एमएएच की बैटरी पावर दी गई है, इसके आलावा इसमें स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की सुविधा भी है।
Moto E3 में 5 इंच की एचडी आईपीएस डीस्प्ले दी गई है, जो 1280 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन देती है। हालांकी दिखने में यह स्मार्टफोन मोटो जी4 सीरीज के जैसा ही है। इस स्मार्टफोन में भी दूसरे मोटो फोन की तरह स्पलैश-प्रूफ नैनो कोटिंग और फ्रंट फेसिंग स्पीकर हैं।
डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला मोटो का यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। कनेक्टिविटी के लिए मोटो के इस नए स्मार्टफोन में 4जी एलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन को पावर देने का काम करेगी 2800 एमएएच की बैटरी।