जयपुर पिंक पैथर्स और बेंगलुरू बुल्स के बीच आज प्रो कबड्डी का मुकाबला खेला गया। इस मैच से पिंक पैंथर्स ने अब तक इस सीजन में दो मैच खेले थे जिनमें एक में उसे जीत और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा था। पहले मैच में पिंक पैंथर्स को पुनेरी पल्टन से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं दूसरे मैच में तेलुगु टाइटंस के खिलाफ जीत मिली थी। वहीं बेंगलुरू बुल्स अपने पहले मैच में जीत का स्वाद चख चुकी है। इस मैच में दोनों टीमों ने दमदार खेल दिखाया और मैच 28-28 के स्कोर पर टाई रहा।

Live Update:

दोनों टीमों ने दमदार खेल दिखाया और मैच 28-28 के स्कोर पर टाई रहा