प्रो कब्ड्डी लीग का चौथे सीजन के पहले मैच में पुनेरी पल्टन ने तेलुगु टाइटंस को 28-24 से मात दे दी है। काफी रोचक मैच में दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। मैच के शुरुआत में तेलुगु टाइटंस आगे चल रही थी लेकिन वो इस बढ़त को मैच के अंत तक बरकरार नहीं रख पाए। अंत में मैच पुनेरी पल्टन के नाम ही रहा। उद्घाटन सत्र का दूसरा मैच जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा के बीच खेल जाएगा। जो अब से कुछ देर में शुरू होगा।
Live Update:
पुनेरी पल्टन ने 28-24 से मैच जीत लिया है।
पुनेरी पल्टन ने खेल में की शानदार वापसी
तेलुगु टाइटंस ने पहला हॉफ 15-13 से जीत लिया है।
.@Telugu_Titans inflict the first all-out of the match! That was a great team effort to come back after trailing. #PUNvHYD #AsliPangaBegins.
— ProKabaddi (@ProKabaddi) June 25, 2016
.@KapilSharmaK9 will sing the national anthem tonight before the #AsliPanga. Watch him at 7:30 PM, on Star Sports!https://t.co/WpGjVQDxx8
— ProKabaddi (@ProKabaddi) June 25, 2016
