अफगानिस्तान ने वेस्ट इंडीज को छह रन से मात दे दी है। वेस्टइंडीज अब तक विश्वकप में अजय रही थी लेकिन अपने चौथे और आखिरी लीग मैच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। वेस्टइंडीज पहले ही सेमीफाइलन में अगनी जगह पक्की कर चुकी है। इससे पहले टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन जादरान ने नाबाद रहते हुए 40 गेंदों पर 48 रन बनाए। अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 124 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में रनों में पीछा करनी उतरी वेस्टइंडीज के लगातार विकेट गिरते रहे। ब्रावो ने वेस्टइंडीज के तरफ से सबसे ज्यादा 29 गेंदों पर 28 रन बनाए। अखिरी ओवर में वेस्टइंडीज 10 रन चाहिए लेकिन नबी की शानदार गेंदबाजी के चलते अफगानिस्तान की टीम छह रन से जीत दर्ज की।

Live Cricket Scorecard: West Indies vs Afghanistan

Live Cricket Updates:

-अफगानिस्तान ने छह रन से जाती मैच

-मोहम्मद नबी करा रहे हैं ओवर

-वेस्टइंडीज का आठवां विकेट गिरा, 3 गेंदों पर 10 रन चाहिए

-चार गेंदों पर 10 रन चाहिए, बद्री और ब्रेथवेट हैं क्रीज पर

-19 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 114/7

-16 ओवर की बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 89/5

-12 ओवर की बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 66/3

-9 ओवर की बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 50/3

-6 ओवर की बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 34/2

-3 ओवर की बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 17/1

-वेस्ट इंडीज के ओपनर क्रीज पर

-20 ओवर में अफगानिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर बनाए 123

-14 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 66/5

-सात ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 38/2

-बेन करा रहे हैं सातवां ओवर, इस ओवर में 5 रन दर्ज

-छह ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 33/2

इस ओवर में सिर्फ 1 रन पर एक विकेट

बद्री करा रहे हैं छठा ओवर, वेस्टइंडीड को दूसरा झटका

-पांच ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 32/1

बद्री करा रहे हैं पांचवा ओवर इस ओवर में 5 रन दर्जी

-चार ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 27/1

-ओवर की पांचवी गेंद पर शहजाद ने जड़ा छक्का

-चौथा ओवर बेन करा रहे हैं

-तीन ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 19/1

-ब्रेथवेट करा रहे हैं दूसरा ओवर, शहजाद ने जड़े दो चौके

-दो ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 8/1

-इस ओवर में सिर्फ तीन रन

-अफगानिस्तान को पहला झटका, 6 गेंदों पर चार बनाकर घनी आउट

-अफगानिस्तान की तरफ से घनी और शहजाद कर रहे हैं ओपनिंग

-पहले ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5/0

-अफगानिस्तान के ओपनर क्रीज पर आ गए हैं। कुछ ही मिनटों में मैच शुरू होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

अफगानिस्तान: असगर स्टेनिकजई (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, नूर अली जादरान, उस्मान घनी, मोहम्मद नबी, करीम सादिक, शफीकुल्लाह शाफिक, राशिद खान, अमीर हमला, दवलत जादरान, शापूर जादरान, गुलबेदीन नैब, समीउल्लाह शेनवारी, नजीबुल्लाह जादरान और हामिद हसन।

वेस्टइंडीज : डेरेन सैमी (कप्तान), सैमुअल बद्री, सुलेमान बेन, कार्लोस ब्रेथवेट, ड्वेन ब्रावो, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, जॉसन होल्डर, एशले नर्स, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, मर्लोन सैमुअल्स, जेरोम टेलर, एविन लुईस, क्रिस गेल।