भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज को फॉलोआन खेलने पर मजबूर करते हुए पारी के अंतर से जीत का रास्ता साफ कर दिया है। दूसरी पारी में मेजबान ने एक विकेट खोकर 21 रन बना लिए। तीसरे दिन शनिवार (23 जुलाई) को आखिरी सत्र में वेस्टइंडीज को 90.2 ओवर में 243 रन पर आउट करने के बाद भारत ने फॉलोआन दिया। भारत को पहली पारी में 323 रन की बढ़त मिल गई थी। शमी (66 रन देकर चार विकेट) ने वेस्टइंडीज के शीर्ष और मध्यक्रम को झकझोरा तो यादव (41 रन देकर चार विकेट) ने निचले क्रम पर अपना कहर बरपाया जिससे भारत पहली पारी में 323 रन की मजबूत बढ़त हासिल करने में सफल रहा। भारत ने कप्तान विराट कोहली (200) के दोहरे शतक और रविचंद्रन अश्विन (113) के शतक की मदद से अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 566 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।
इसके बाद भारत ने फॉलोआन दिया। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ने 13 ओवर में एक विकेट पर 21 रन बनाए थे। वह अभी भी 302 रन पीछे है। ईशांत शर्मा ने फॉर्म में चल रहे क्रेग ब्रेथवेट (2) को पहली ही गेंद पर पगबाधा आउट किया। राजेंद्र चंद्रिका नौ और डेरेन ब्रावो 10 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले शमी और यादव के अलावा लेग स्पिनर अमित मिश्रा भारत के तीसरे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 43 रन देकर दो विकेट लिए। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (44 रन देकर कोई विकेट नहीं) और ऑफ स्पिनर अश्विन (43 रन देकर कोई विकेट नहीं) को कोई सफलता नहीं मिली। वेस्टइंडीज की तरफ से सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (74) और विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डोरिच (नाबाद 57) ने अर्धशतक बनाए।
Live Updates:
37 ऑवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 92/4
39 ऑवर के बाद वेस्ट इंडीज के 97/4
45 ऑवर के बाद वेस्ट इंडीज के 105/6
48 ऑवर के बाद वेस्ट इंडीज के 120/7
49 ऑवर के बाद वेस्ट इंडीज के 123/7
51 ऑवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 126/7
56 ऑवर के बाद वेस्ड इंडीज का स्कॉर 147/8
61 ऑवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 155/8
65 ऑवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 175/8
72 ऑवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 201/8
75 ऑवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 220/
78 ऑवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कॉर 231/10
