Lenovo Vibe K4 Note अब आपको वुडेन एडिशन में भी मिलेगा। कंपनी के इस खास एडिशन वाले स्मार्टफोन की कीमत 11,499 रुपए है जिसे अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। आपको बता दें Vive K4 Note लेनेवो का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन है। इसके स्पेसिफिकेशन स्टैंडर्ड K4 Note जैसे ही हैं, लेकिन देखने में यह काफी अलग है।
कंपनी का दावा है कि भारत में अभी तक Vive K4 Note के 750,000 युनिट्स बेचे जा चुके हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को साल की शुरुआत में Ant VR वर्चुअल हेडसेट के साथ लॉन्च किया था। मतलब फोन को खरीदने पर एक वर्चुअल रियलिटी हेडसेट भी मिलेगा।
क्या हैं फोन के फीचर्स-
के4 नोट में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है, जो 1080 पिक्सल क्लैरिटी और 178 डिग्री वाइड एंगल की सुविधा देती है। इसके साथ ही फोन में कलर ऑप्टिमाइजेशन और हाई कान्ट्रैस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है। यह ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसमें दो फ्रंट स्टीरियो स्पीकर लगे हैं। इसकी खासियत है कि जब भी कोई साउंड क्लिप या सॉन्ग बजाया जाएगा तो उसकी आवाज दूसरों से बेहतर होगी। इसके अलावा इसमें साउंड रिकॉर्डिंग के लिए 3 माइक सिस्टम भी दिए गए हैं।
Read More: लॉन्च से पहले लीक हुई Samsung Galaxy Note 7 की तस्वीरें, हो सकता है सैमसंग का सबसे महंगा फोन
फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फैबलेट में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इसके साथ कंपनी ने स्कलकैंडी का इयरफोन भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1,299 रुपए है। 3 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।