चीन की कंपनी LeEco के स्मार्टफोन Le 2 और LeMax 2 के पहली फ्लैश सेल फ्लिपकार्ट और LeMall, जो कि कंपनी की अपनी ई-कॉमर्स साइट है, पर आज होगी।

Le 2 के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 11 बजे बंद होंगे और सेल 12 बजे दोपहर से शुरू होगी। वहीं, LeMax 2 के रजिस्ट्रेशन दोपहर 1 बजे तक होंगे और सेल 2 बजे शुरू होगी। 28 जून को फ्लैश सेल में स्मार्टफोन खरीदने वालों को एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी कैशबैक, 1990 रुपए का इयरफोन फ्री और 4,900 रुपए की LeEco मेंबरशिप भी मिलेगी।

LeMall.com पर कंपनी 7 से 10 दिन के अंदर डिलिवरी, HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 1200 कैशबैक, साथ ही 100 लकी कस्टमर्स को 100 फीसदी के कैशबैक जैसे लाजवाब ऑफर दे रही है। इसके अलावा फोन के साथ 1990 रुपए का इयरफोन फ्री और 4,900 रुपए की LeEco मेंबरशिप भी मिलेगी। ऐसे ही ऑफर्स आपको फ्लिपकार्ट भी दे रही है। हालांकि वहां HDFC की जगह SBI ग्राहकों को 1200 कैशबैक मिलेगा।

इस तरह खरीदें-
1. फ्लैश सेल से पहले फोन के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। Le 2 के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 11 बजे, LeMax 2 के रजिस्ट्रेशन दोपहर 1 बजे तक होंगे।
2. सेल होने से पहले ही LeEco Le 2 या LeMax 2 के सेल पेज पर जाएं।
3 . सेल शुरू होते ही Add To Cart करें।
4. अपनी शिपिंग डिटेल्स भरें।
5. ऑर्डर कंप्लीट करें।