तमाम विवाद और विरोध के बाद फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ शुक्रवार (17 जून) को रिलीज हो गई। फिल्म को देखने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पंजाब सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था जिसपर एक्टर केआरके ने उन्हें घेर लिया। केआरके को अक्सर बॉलीवुड कलाकारों से भिड़ते देखा गया है।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने यह ट्वीट किया था।

इसमें केजरीवाव ने लिखा, ‘अभी उड़ता पंजाब देखी। बहुत ही जोरदार। बादल को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। उन्हें पता लग जाएगा कि उन्होंने पंजाब में क्या कर दिया है।’

इस ट्वीट पर केआरके ने यह ट्वीट किया।

इसमें उन्होंने लिखा, ‘तुम बहुत बड़े झूठे हो अरविंद केजरीवाल। फिल्म में ऐसा कुछ नहीं दिखाया है जिससे लगे की सरकार या नेता ड्रग्स का धंधा चला रहे हों।’

Read Also: पीएम मोदी के काम करने के तरीके पर केजरीवाल ने शेयर किया कार्टून

दूसरा ट्वीट

इसमें उन्होंने लिखा, ‘पूरी दुनिया को पता था कि तुम यही बोलोगे। गाली से भरी फिल्म को अच्छा बताने के लिए तुन्हें शर्म आनी चाहिए।’

तीसरा ट्वीट

इसमें केआरके ने लिखा, ‘केजरवाल आज मां-बहन की गालियां की सराहना करके तुमने साबित कर दिया कि तुम पंजाब का चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हो। तुम एक शैतान हो।’

इसके बाद केआरके ने यह वीडियो शेयर किया