जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी इस शैक्षणिक सत्र से एक नया कोर्स शुरू करने जा रही है, जिसमें यह सिखाया जाएगा कि जानवरों का भला कैसे किया जाए। यह कोर्स शोर्ट टर्म कोर्स होगा। जेएनयू का दावा है कि पूरे देश में किसी यूनिवर्सिटी की ओर से ऐसा कोर्स पहली बार शुरू किया गया है। जेएनयू यह कोर्स नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल वेलफेयर को अपने अंडर में लेने के बाद शुरू कर रही है। पहले एनआईएडब्ल्यू मंत्रालय के अंडर में काम करता था, लेकिन अब इसके ऑपरेशन्स और मैनेजमेंट का काम जेएनयू देखेगी।
Read Also: जेएनयू अपने केंद्रीय पुस्तकालय का नाम बीआर अंबेडकर पुस्तकालय करेगा
29 जून को जेएनयू के वाइस चांसलर एम जमदीश कुमार ने पर्यावरण मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेट्री अनिल संत के साथ एक एमओए साइन किया है। इस समझौते के मुताबिक जेएनयू एक महीने के छह सर्टिफिकेट कोर्स और एक छह महीने का डिप्लोमा कोर्स शुरू करेगी। ये कोर्स इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू किए जाएंगे। अगल साल से यूनिवर्सिटी इसमें मास्टर प्रोग्राम भी शुरू कर सकती है।
Read Also: जेएनयू में दाखिले के लिए आवेदनों की संख्या में आई कमी