रणबीर से ब्रेकअप के बाद जहां कैटरीना का नाम सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ कई इवेंट में देखा जा रहा है, दोनों काफी दिनों से चर्चा में है। लेकिन अब रणबीर कपूर के बारे में भी खबरें आ रही हैं। जी हां इन दिनों रणबीर का श्रीलंकाई बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के साथ काफी देखा जा रहा है। खबरों की मानें तो हाल ही में गुवाहाटी में हुए फुटबॉल इवेंट के दौरान रणबीर की नजरें भी जैकलीन पर ही थीं। इतना ही नहीं इस इवेंट के दौरान रणबीर ने कई बार जैकलीन को डेट के लिए भी पूछा लेकिन जैकलीन ने उन्हें मना कर दिया। लेकिन अब माजरा उल्टा हो गया। क्योंकि अब रणबीर, जैकलीन को इग्नोर कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के प्रमोशन के लिए ‘झलक दिखलाजा’ पहुंचे। जहां उन्होंने जैकलीन के साथ डांस करने से मना कर दिया। दरअसल जब शो के होस्ट मनीष ने रणबीर से कहा कि वह स्टेज पर आकर जैकलीन के साथ डांस करे तो वो स्टेज पर गए तो जरूर, लेकिन जैकलीन की बजाय मनीष के साथ डांस करने लगे। खबरों की मानें तो रणबीर के ऐसे करने की वजह यह बताई जा रही है कि वह नहीं चाहते की उनके और जैकलीन के बारे में अफवाहें बनें।

cats cats

दिलचस्प ये भी है कि शो के दौरान रणबीर, जैकलीन के पास ही बैठे थे और उनके साथ सैल्फी लेते दिखाई दिए। हो सकता है रणबीर इसलिए भी ऐसा कर रहे हों ताकि मीडिया की नजरों में ये गोसिप न फैले कि दोनों के बीच किसी तरह की अनबन है।