जुलाई 2014 में मोदी सरकार का पहला रेल बजट पेश करते हुए रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने बताया था कि भारत में ट्रेन से प्रतिदिन 2 करोड़ 30 लाख यात्री सफर करते हैं। ये आंकड़ा भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन साबित करने के लिए काफी है। जाहिर है यात्रियों की संख्या अधिक होने से अचानक सफर पर जाने वालों को टिकट बुकिंग में परेशानी आती है। रेलवे की तरफ से तत्काल टिकट की सुविधा है लेकिन कम जानकारी के आभाव में ज्यादातर लोग ये टिकट बुक करने में चूक जाते हैं। ऐसी स्थिति में ट्रैवल एजेंट्स के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। नीचे दिए कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो कर आप भी आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।
डाउनलोड कर लें ये ऐप
रेल टिकट आसानी से बुक करने के लिए भारतीय रेलवे का IRCTC ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें। कम्प्यूटर या लैपटॉप से टिकट बुक करने के लिए IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं। इसके बाद अपना यूजर आइडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लें। तत्काल टिकट की बुकिंग में टाइमिंग का बहुत ज्यादा महत्व होता है। यही वजह है कि लोग यात्रा से जुड़ी जानकारी, पर्सनल डिटेल्स आदि भरते रह जाते हैं और सीट फुल हो जाती है। ऐसे में जरूरत होती है टाइम मैनेजमेंट की।
इस्तेमाल करें ये फीचर
IRCTC के एक फीचर का इस्तेमाल कर टिकट बुक करते समय अधिक जानकारी भरने से छुटकारा पाया जा सकता है। इस फीचर का नाम है – मास्टर लिस्ट। इस फीचर की मदद से आप यात्रा की डिटेल्स पहले से भर कर रख सकते हैं। इससे बुकिंग के समय आपका काफी समय बच जाएगा। मास्टर लिस्ट फीचर को ऐड करने के लिए आपको IRCTC ऐप में माय मास्टर लिस्ट के ऑप्शन को चुनना होगा। उसमें सभी डिटेल्स भरकर सेव कर करना होगा।
यहां ये जान लेना आवश्यक है कि एसी में तत्काल बुकिंग 10 बजे से शुरू होती और स्लीपर के लिए तत्काल बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है। तो जिस भी क्लास के टिकट बुक करना है उसकी टाइमिंग का ध्यान रखते हुए बुकिंग शुरू होने के 2 मिनट पहले ही ऐप खोलकर उसमें लॉगिन कर लें। फटाफट यात्रा रूट चुन लें और यात्रियों की डिटेल्स मास्टर लिस्ट के जरिए ऐड कर दें।
पमेंट करते समय अपनाएं ये ट्रिक
टिकट से जुड़ी तमाम जानकारियों को भरने के बाद अक्सर पेमेंट के वक्त ही मामला फंस जाता है। लोग बैंक डिटेल्स और ओटीपी भरने के चक्कर में लेट हो जाते हैं और सीट भर जाती है। इस देरी से बचने के लिए आईआरसीटीसी का ई-वॉलेट इस्तेमाल करना समझदारी होती है। इसके लिए पहले ही आईआरसीटीसी के ई-वॉलेट में पैसे ऐड कर लें, ताकि वक्त आने पर आसानी से टिकट हासिल किया जा सके।