हरियाणा सरकार ने 9 अप्रैल को महीवार जयंती को देखते हुए इस दिन मांस बंदी और शराब बंदी का फैसला लिया है। शहरी नगर निकायमंत्री कविता जैन ने बुधवार को इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि, ” हरियाणा सरकार ने महावीर जयंती को अहिंसा दिवस के तौर पर मनाने के निश्चय किया है। हर साल की 9 अप्रैल को राज्य के सारे बूचड़खाने बंद रहेंगे। और वहीं राज्य में शराब, मीट, अंडा, मछली को बेचने पर भी पूरी तरह रोक रहेगी।” साथ ही मंत्री जैन ने आगे कहा कि, “इस निर्णय को ध्यान में रखते हुए सभी कमीश्नरों, नगर निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश भेज दिए गए हैं। ’उन्होंने कहा कि सभी उपायुक्तों, नगर निकायों के आयुक्तों, कार्यकारी अधिकारियों और नगर परिषदों के सचिवों को निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है” साथ ही कहा गया है कि अपने क्षेत्र में इस आदेस के पालन पर ध्यान दें। हरियाणा में साल 2014 अक्टूबर में बीजेपी की सरकार बनी थी। साल 2015 में हरियाणा बीफ बेचने पर रोक लगा दी गई थी।