GoZero Electric Bikes: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इले​क्ट्रिक के प्रति लोगों का रूझान काफी तेजी से बढ़ रहा है। लोगों की इसी रूचि को ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी GoZero मोबिलिटी ने आज भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक बाइक्स GoZero Mile और GoZero One को लांच किया है। भारतीय बाजार में दोनों बाइक्स की कीमत क्रमश: 29,999 रुपये और 32,999 रुपये तय की गई है। तो आइये जानते हैं दोनों बाइक्स में क्या है खास —

GoZero Mile: गोजीरो माइल में कंपनी ने 300 वाट की बैटरी का प्रयोग किया है और ये बाइक फुल चार्ज होने के बाद 45 किलोमीटर तक का सफर आसानी से कर सकेगी। दरअसल, इस बाइक को कंपनी डेली यूज के लिए बनाया गया है। इसे सामान्य तौर पर ऑफिस, कॉलेज या फिर अन्य कार्यों पर जाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बाइक में प्रयोग की बैटरी को आप आसानी से निकाल कर घरेलु इलेक्ट्रिक सॉकेट के माध्यम से चार्ज कर सकते हैं। इसमें 3 पैडल एसिस्ट दिए गए हैं। इसे महज 2.5 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है।

GoZero One: जहां कंपनी ने गोजीरो माइल को रोजाना प्रयोग के लिए बनाया गया है वहीं ‘गोजीरो वन’ को कंपनी ने ऑफरोडिंग के लिए तैयार किया है। इसमें ज्यादा क्षमता वाले बैटरी का प्रयोग किया गया है। इस बाइक में 400 वाट की बैटरी लगाई गई है। ये बाइक सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। इसके अलावा बेहतर ऑफरोडिंग एक्सपेरिएंस के लिए इसमें मोटी रबर से लैस ज्यादा बेहतर शॉकर लगाए गए हैं, जो कि हर तरह के सड़क पर आपको आरामदे​ह सफर प्रदान करते हैं। इसके अलावा इस बाइक में 5 पैडल एसिस्ट प्रदान किया गया है।

सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने दोनों बाइक्स में डिस्क ब्रेक्स, क्रूज कंट्रोल और एक डिस्प्ले स्क्रीन प्रदान किया है। आपको बता दें कि, इस तरह के बाइक्स को भारत में लांच करने वाली ये पहली कंपनी है। फिलहाल कंपनी महानगरों को अपना लक्ष्य बनाकर चल रही है। कंपनी का लक्ष्य है कि आगामी 3 वर्षों में देश भर में 80 नए डीलरशिप की शुरुआत कर दी जाएगी। भारत में कंपनी ने स्थानीय प्रोडक्शन के लिए कोलकाता के कीर्ति सोलर से साझेदारी की है। इन बाइक्स के अलावा कंपनी एक्सेसरीज के तौर पर कैरियर, मोबाइल होल्डर, मड गॉर्ड इत्यादि भी उपलब्ध करा रही है।