इस संडे (19 जून) को फादर्स डे है। ऐसे में सर्च इंजन गूगल अपने यूजर्स को लुभाने के लिए फिर से एक शानदार ऐड लेकर आया है। बेटे और उसके पापा पर बना यह 6 मिनट 4 सेकेंड का ऐड आपकी आंखों में खुशी के आंसू लाने और आपके रौंगटे खड़े करने के लिए काफी है। इससे पहले गूगल का बंटवारे की वजह से बचपन में अलग हो गए दो दोस्तों पर बना ऐड भी लोगों को काफी पंसद आया था।
नए ऐड में दिखाया गया है कि बचपन में अपने मन की इच्छाओं को घरवालों के दवाब में आकर दबा देने की वजह से लड़के के पिता थोड़े गुमसुम से रहते थे। बचपन की इच्छाओं के दबने से लड़के के पापा बड़े खामोश और सख्त भी थे। ऐसे में लड़के को अपनी मां से पता लगता है कि उसके पापा अपनी जवानी में हीरो बनना चाहते थे, पर उसके दादा की नाराजगी की वजह से नहीं बन पाए। इससे अगली चौंकाने वाली बात यह होती है कि लड़के के पापा को जिस फिल्म में रोल मिला होता है वह और कोई नहीं सुपर डूपर हिट फिल्म ‘शोले’ होती है।
फिर वह लड़के अपने पापा के चेहरे पर फिर से खुशी लाने की ठान लेता है। इसके बाद जो वह करता है उसके लिए आपको वीडियो देखना ही चाहिए-
वीडियो सोर्स -youtube
बंटवारे पर बना ऐड 2013 में आया था।