बिहार के मोतिहारी जिले में एक लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। पीड़िता जब शौच करने खेत में जा रही थी तभी आरोपी शमीउल्लाह ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसका वीडियो बना लिया। पीड़िता ने जब इस बात की जानकारी अपनी मां को दी तो मां ने आरोपी के घर जाकर इस बात पर विरोध जताया। लेकिन आरोपी के परिवार ने पीड़िता की मां को अपमानित करके वहां से भगा दिया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी अपने घर के चार सदस्यों अलिउल्लाह, जविउल्लाह, समरुउल्लाह और खलिउल्लाह के साथ मिलकर पीड़िता के घर पहुंचा। उसे घर से बाहर निकाला और उसके साथ गैंगरेप किया।
रेप के दौरान आरोपियों ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट्स में देसी कट्टे और लकड़ी को भी डालने की कोशिश की जिसके बाद लड़की बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी लड़की को बिना कपड़ों के मरा हुआ जानकर वहीं छोड़कर चले गए। इसके कुछ समय बाद होश में आने पर लड़की ने वहां से गुजर रही पुलिस के गश्ती दल से मदद मांगी जिन्होंने उसे हॉस्पिटल भर्ती कराया जहां से उसे मोतीहारी सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया। पीड़िता अभी भी नाजुक हालत में है जबकि आरोपी फरार हैं।