चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Gionee ने पिछले साल आए F103 स्‍मार्टफोन का अपग्रेडेड वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह भी अपने पिछले फोन की तरह मेड इन इंडिया स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 11,999 रुपए रखी है, जिसे जियोनी इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

क्या हैं फीचर्स-

Gionee F103 Pro में 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जो 1280*720 पिक्सल का रिजोल्यूशन देती है। फोन 2.5D ग्लास डिजाइन और ड्रैगन ट्रेल पोटेक्शन के साथ आता है। F103 Pro में 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक MT6735 क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो Android 6.0 पर रन करता है।

4जी सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। तस्वीरों के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसके आलावा फोन में 2400 एमएएच की बैटरी पावर है जो 20 घंटे का टॉकटाइम और 470 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। Gionee F103 Pro गोल्ड, व्हाइट और ग्रे कलर में उपलब्ध है। फोन में 143 ग्राम वजन है।