आपने सामान्य ज्ञान और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कई मोबाईल एप डाउनलोड कियें होगें, क्या अभी तक आपने किसी ऐसी मोबाइल एप के बारे में सुना है? जहां आप क्लिक करें और उस जानकारी को सुन भी सकें। लेकिन जयपुर से रहने वाले ताल्लुख रखने वाले IIMC के स्टूडेंट रविकांत शर्मा ने एक ऐसे APP खुद की सूझ-बूझ से डवलप किया है। जी हां उन्होंने Effortless GK V2 एप को डवलप किया है।
Effortless GK V2 एप पर महज एक क्लिक करते ही टेक्सट पढ़ने के साथ उसे सुन भी सकते हैं। इस एप Google Plya Stor से डाउनलोड कर सकते हैं। इस पर महज एक बार अपना नाम रजिस्टर कर लगातार इसके अपडेट भी पा सकते हैं।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (आईआईएमसी) के रविकांत का यह एप अभी शुरुआती दौर में है। उन्होंने बताया कि फिलहाल उनकी टीम में केवल चार लोग ही हैं। वह जानकारी को अपडेट करते हैं, जबकि तीन लोग ऑडियो को रिकॉर्ड करते हैं।
ऐसे आया विचार
रविकांत ने बताया कि तकनीक के दौर ने हर चीज को बदल कर रख दिया है, तो पढ़ने के तरीके पुराने क्यों होने चाहिए? जहां किताबों की जगह इंटरनेट का उपयोग अधिक होने लगा तो नए मोबाइल एप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आ गए हैं। यह सभी पुराने तरीकों का ही इस्तेमाल करते है। ऐसे में बैठे-बैठे उन्हें एक दिन विचार आया कि एक ऐसा एप बनाया जाना चाहिए जिसमें जीके और करेंट अफेयर ऑडियो फॉरमेट में हो।
जानें क्या हैं फायदे
-ऑडियो को डाउनलोड कर किसी भी समय कही भी मोबाईल या कम्प्यूटर पर सुना जा सकता है। किताबों से बच सकते हैं बल्कि पैसों की भी बचत कर सकते हैं। गांव के छात्र किसी
कम्पीटिशन की तैयारी के लिए हर दिन अखबार नहीं पढ़ पाते हैं, ऐसे में रिकॉर्डिग को सेव कर सुन सकते हैं।
नेत्रहीन लोगों के लिए यह एप बहुत उपयोगी है। घर पर काम करते हुए महिलाएं ऑडियो सुन सकती है, कई सेक्शन हैं मौजूद: इसमें करेंट अफेयर्स, बैकिंग, आईएएस, एसएससी, सामान्य ज्ञान, देश-दुनिया की कैटगरी मौजूद है।