मोदी सरकार के नोटबैन के बाद देश भर में हो रही पैसों की समस्या को ध्यान में रखते हुए अब केंद्र की ओर से इसके समाधान का निर्णय लिया गया। दरअसल, मोदी सरकार ने एटीएम के बाहर लगी लंबी लाइनों को कम करने अब पेट्रोल पंप की मशीनों से कैश भुनाने की सुविधा का ऐलान किया। सरकार का यह फैसला आम जनता को राहत देने वाला है। क्योंकि अब पेट्रोल पंप पर आपकी गाड़ी में न सिर्फ पेट्रोल और डीजल मिलेगा बल्कि यहां आप अपने एटीएम कार्ड और क्रेडिट कार्ड से कैश भी भुना सकते हैं। जी हां, देश के कुछ चुनिंदा पेट्रोल पंप पर आप कार्ड स्वाइप कर पैसे निकाल सकते हैं।
पेट्रोल पंपों पर कार्ड स्वाइप कर 2000 रुपए हर व्यक्ति निकाल सकता है। आरबीआई और एसबीआई की ये संयुक्त मुहिम है और जहां एसबीआई की पीओएस मशीनें हैं वहीं ये सुविधा मिल सकेगी। सरकार के इस नए ऐलान के मुताबिक करीब 2500 पेट्रोल पंपों पर ये सुविधा मिलेगी और आगे चलकर इसे 20,000 पेट्रोल पंपों पर लागू किया जाएगा। सरकार के इस फैसले के बाद जनता के बीच खुशी की लहर दौड़ी है।
एसबीआई के साथ सरकारी तेल कंपनियों ने मिलकर इस सुविधा को शुरू किया है जिससे लोगों की दिक्कतों का समाधान हो सके। बैंक और एटीएम के बाहर लगी लंबी कतारों से लोग बेहद परेशान थे, जिसके बाद कई लोग मोदी सरकार के फैसले को अच्छा तो बता रहे थे लेकिन अपनी दिक्कतों को भी साजा कर रहे थे। लेकिन सरकार के इस फैसले से लोगों कैश की दिक्कत नहीं होगी। बता दें कि शादी वालों घरों के परिवारों के लिए बैंकों से 2.5 लाख रुपये तक निकालने का फैसला आज आया है जो इस समय शादी वाले घरों के लिए बहुत बड़ी राहत बनकर सामने आया है। हालांकि नोट एक्सचेंज की सीमा घटाकर अब सिर्फ 2000 रुपये कर दी गई है।