सोशल मीडिया पर इन दिनों कोबरा सांप के एक वीडियो ने धमाल मचा रखा है। इस वीडियो में 8-9 फीट लंबा कोबरा सांप नजर आ रहा है। एक व्‍यक्ति इसके साथ खेलता है, इसी बीच सांप लोगों की भीड़ में घुस जाता है। हालांकि दर्शक बाल-बाल बच जाते हैं।

वीडियो के अनुसार एक व्‍यक्ति बक्‍से से कोबरा सांप को निकालता है। इसके बाद वह एक घेरे में उसके साथ करतब दिखाने लगता है। घेरे के चारों ओर दर्शक बैठे होते हैं। करतब दिखाने वाला व्‍यक्ति सांप को उकसाता है और इसी बीच कोबरा के मुंइ पर किस भी कर लेता है। इसे देख दर्शक खुश होते हैं। इसके बाद करतब दिखाने वाला व्‍यक्ति सांप को पूंछ से पकड़ता है और उसे दर्शकों की ओर ले जाता है। इसी दौरान कोबरा उसके हाथ से निकल जाता है और दर्शकों की ओर ब ढ़ जाता है।

इससे दर्शकों में खलबली मच जाती है। हालांकि करतब दिखाने वाला व्‍यक्ति समय पर कोबरा को वापस खींच लेता है। इसके चलते कोई हादसा नहीं होता है। बाद में वह सांप को फिर से बक्‍से में डाल देता है।