चंडीगढ़ पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को खुले में पेशाब करना काफी भारी पड़ गया। पुलिस कर्मी का चंडीगढ़ के सेक्टर 41 के पार्क में पेशाब करने के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में आया।

वीडियो वायरल होने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने बदनामी को देखते हुए तुरंत इस मामले में कार्रवाई करते हुए सब-इंस्पेक्टर को डिमोट करते हुए एएसआई बना दिया। खुले में पेशाब की घटना उस चंडीगढ़ में आई है जो अपनी सफाई और बेहतरीन व्यवस्था के लिए जाना जाता है।

चंडीगढ़ नगर निगम शहर के 278 सार्वजनिक शौचालयों की देखरेख के ऊपर सालाना 19 करोड़ रुपये खर्च करता है। पुलिस ने इस मामले में एसआई पर कार्रवाई करते हुए उसे न सिर्फ डिमोट किया बल्कि उसपर धारा 294 के तहत अश्लीलता फैलाने का केस भी दर्ज किया। इस धारा के तहत आरोप साबित होने पर 2 साल तक की कैद हो सकती है। इसके अलावा पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश भी दे दिए गए हैं।

यदि पुलिसकर्मी विभागीय जांच में दोषी पाया जाता है तो उसे बर्खास्त करने के साथ ही उसका इंक्रीमेंट भी रोका जा सकता है। खुले में पेशाब करने के मामले में पुलिसकर्मी ने कहा कि वह शुगर का पेशेंट है। वह अपने रिश्तेदार के साथ कहीं गया था। उसके काफी देर से अपना पेशाब रोका हुआ था। जैसे ही वह सेक्टर 41 में उतरा, उससे पेशाब कंट्रोल नहीं हुआ और उसने खुले में पेशाब कर दिया।

इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी मलोया थाने में तैनात है। उसका ट्रांसफर अब सिक्योरिटी विंग में कर दिया गया है। चंडीगढ़ पुलिस ने खुले में पेशाब करने पर जो कार्रवाई अपने स्टाफ के खिलाफ की है वह अन्य लोगों के लिए भी सबक है। ऐसे में लोग खुद भी कहीं इस तरह से सार्वजनिक स्थान में खुलेआम पेशाब करने से परहेज करेंगे।