महाराष्ट्र में बीजेपी ‘नमो टी स्टाल और फूड स्टाल’ लगाकर मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) के 2017 में होने वाला चुनाव के लिए अपनी नींव मजबूत करना चाहती है। इन स्टाल्स को लगाने के लिए बीजेपी की तरफ से प्रकाश गंधारे ने BMC को खत लिखा है। अब इसपर BMC के चीफ अजय मेहता की मुहर लगनी बाकी है।
बीजेपी का कहना है कि वह इन स्टॉल्स को लगाकर लोगों को रोजगार देना चाहती है। बीजेपी मानती है कि इससे मराठवाड़ा में सूखा आने से विस्थापित हुए लोगों को रोजगार मिलेगा।
पर बीजेपी के इस कदम पर शिवसेना की अलग ही प्रतिक्रिया है। शिवसेना का कहना है कि बीजेपी यह स्कीम उनकी वड़ापाव स्कीम को टक्कर देने के लिए लाई है। इस स्कीम को 2011 में लॉन्च किया गया था जिसके तहत सिर्फ महाराष्ट्र के लोगों को वड़ापाव लगाने के लिए मदद दी जानी थी।
शिवसेना अब अजय मेहता के फैसले का इंतजार कर रही है। क्योंकि 2011 में शिवसेना की वड़ापाव स्कीम को गैरकानूनी करार देकर बंद कर दिया था। अगर ऐसे में अजय मेहता ने नमो स्टॉल को इजाजत दी तो हंगामा होगा।
