बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस बार बिना नाम लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में स्वामी ने यह बताना चाहा है कि उन्हें पब्लिस्टी की जरूरत नहीं है। दरअसल यह ट्वीट पीएम के उस बयान का जवाब है जिसमें मोदी ने बिना नाम लिए पार्टी के कुछ नेताओं को ‘पब्लिसिटी का भूखा’ बताया था। यह बात पीएम ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही थी। स्वामी ने यह ट्वीट किया, ‘नई परेशानी: जब पब्लिसिटी एक नेता की तलाश में रहती है। घर के बाहर 30 ओवी वैन, चैनल और पैपराजी पत्रकारों के 200 से ज्यादा मिस कॉल।’
PTs : New problem: when publicity relentlessly seeks a politician. 30 OVs outside the house, 200 missed calls from channels and paparazzis ?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 29, 2016
Read Also: सुब्रमण्यम स्वामी ‘परमाणु विखंडनीय सामग्री’ हैं जिसे फटना ही है
बीजेपी के राज्य सभा सांसद बनने के बाद स्वामी ज्यादा आक्रमक हो गए हैं। इस ट्वीट से पहले उन्होंने RBI के गवर्नर रघुराम राजन, इक्नॉमिक एडवाइजर अरविंद सुब्रमण्यम, इक्नॉमिक अफेयर सेक्रेटरी शक्तिकांत दास और अरुण जेटली पर भी निशाना साधा था। अरुण जेटली को तो सुब्रमण्यम ने परोक्ष रूप से वेटर भी कह दिया था।
Read Also: सुब्रमण्यम स्वामी फिर न करा दें किरकिरी, इस डर से बीजेपी, आरएसएस ने रद्द किए दो कार्यक्रम