अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा इस साल नवंबर में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले हैं। लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति रहते हुए उनके द्वारा किए गए कई ऐसे काम हैं जिसके लिए दुनिया उनको हमेशा याद रखेगी। इसी कड़ी में अमेरिकी शोधकर्ताओं ने एक नए परजीवी का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के नाम पर रखा है। जर्नल ऑफ पेरासाइटोलॉजी के मुताबिक, परजीवियों की एक नई प्रजाति का पता चला है जिसे नाम दिया गया है ‘बराकट्रेमा ओबामाई’। यह परजीवी मानवों में भयानक रोग को जन्म दे सकता है।

इस परीजीवी का पता लगाने वाले इंडियाना के सेंट मैरी कॉलेज के एक सेवानिवृत्त बॉयोलॉजी प्रोफेसर ने ओबामा के सम्मान में इस परजीवी का नाम उनके नाम पर रखने का फैसला किया। प्रोफेसर ने अपने शोध में कछुए के खून में पाए जाने वाले करीब 2 इंच लंबे इस परजीवी का नाम ‘बराकट्रेमा ओबामाई’ रखा दिया। शोध करने वाले प्रोफेसर का नाम थॉमस पैट है। उन्होंने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि यह ओबामा की बेज्जती नहीं बल्कि सम्मान है।

प्रोफेसर थॉमस पैट कहते हैं कि यह परजीवी उनको बराक ओबामा की याद दिलाता है। उन्होंने कहा, ‘यह लंबा है, पतला है और कूल भी है। बराकट्रेमा ओबामाइ एक बहुत ही लचकदार जीव है।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक पैट ने अब तक 30 से अधिक जीवों की खोज की है और उन सबका नाम किसी न किसी व्यक्ति के नाम पर रखा है। उन्होंने एक जीव का नाम तो अपने ससुर के नाम पर भी रखा है। प्रोफेसर पैट कहते हैं कि लोग उनके द्वारा खोजे गए जीवों के नाम अपने नाम पर रखने के लिए हजार डॉलर तक देते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के नाम पर इससे पहले भी एक मकड़े, एक मछली और एक लुप्तप्राय छिपकली का नाम रखा जा चुका है।

Read Also: अगले महीने ट्रैक पर उतरेगी हमसफर ट्रेन, CCTV, GPS और हर बर्थ पर मिलेंगे चार्जिंग प्‍वाइंट

गौरतलब है कि बराक ओबामा 2008 में पहली बार अमेरिका के इतिहास में पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने थे। ओबामा की मां अमेरिकी श्वेत हैं तथा उनके पिता केन्या के एक बुद्धिजीवी अश्वेत। ओबामा ने संघर्ष के दिनों में बासकिंस-रॉबिंस आइसक्रीम की एक दुकान में भी काम किया था। ओबामा का कार्यकाल नवंबर में समाप्त हो रहा है।