मध्य टैक्सास में शनिवार को गर्म हवा का एक विशाल गुब्बारा दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 लोगों की मौत हो गई। टैक्सास के जनसुरक्षा विभाग ने बताया कि सभी 16 लोग गर्म हवा के गुब्बारे में सवार थे और उनकी मौत हो गई। इस गुब्बारे में आग लग गई थी और वह मध्य टैक्सास में एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों के मुताबिक हादसा स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर हुआ। हादसे की वजहों की जानकारी अब तक नहीं हो सकी है। हादसे के बाद ये गुब्बारा लोकहार्ट के करीब खेतों में गिर गया। ये जगह टेक्सस की राजधानी ऑस्टिन से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर है। संघीय वैमानिकी प्रशासन की लिन ल्यून्सफोर्ड ने एक बयान में बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब गुब्बारा लॉकहर्ट के समीप एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनास्थल पर मलबा हाई वोल्टेज पावर लाइनों के ठीक नीचे बिखरा है।
At least 16 feared dead as hot air balloon crashes in #Texas, the United States https://t.co/VL61M4S2kJ pic.twitter.com/rOV83pLTaQ
— China Xinhua News (@XHNews) July 30, 2016
No Survivors After Hot Air Balloon Catches Fire and Crashes in #Lockhart Texas https://t.co/Q3O98WLX8i pic.twitter.com/F1nI04dhUI
— KTEM (@ktemnews) July 30, 2016
अमेरिका में गर्म हवा के गुब्बारे के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले बहुत ही कम हैं और उनमें भी कभी कभार ही लोग हताहत होते हैं। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने वर्ष 1964 से वर्ष 2013 के बीच अमेरिका में गर्म हवा के गुब्बारों के दुर्घटनाग्रस्त होने के 760 मामलों की जांच की है जिनमें से 67 ही जानलेवा थे।
No survivors found after hot air balloon carrying at least 16 people caught fire and crashed in Texas https://t.co/ugBJOMvZpZ
— The New York Times (@nytimes) July 30, 2016
इन गुब्बारों में हवा को गर्म करने के लिए प्रोपेन गैस भरी जाती है। गर्म हवा के कारण गुब्बारे ऊपर उड़ते हैं। इन गुब्बारों का हवाई जहाज की तरह ही नियमन किया जाता है।
