इंटेलीजेंस ब्यूरो में 28 साल से अधिक समय तक रहने के बाद वरिष्ठ IPS अधिकारी अशोक पटनायक को बुधवार को नैटग्रिड का CEO नियुक्त किया गया। नैटग्रिड खूफिया जानकारी जुटाने वाली एक जबरदस्त प्रणाली है।
आपको बता दें कि पटनायक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दामाद हैं। बुधवार को जारी एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, गुजरात कैडर के 1983 बैच के IPS अधिकारी पटनायक को 31 दिसंबर, 2018 तक के लिए नैटग्रिड का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
गुजरात कैडर के 1983 बैच के अधिकारी पटनायक इस समय खुफिया ब्यूरो में अतिरिक्त निदेशक के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पटनायक पर अत्यधिक संवेदनशील सुरक्षा ढांचा स्थापित करने के सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाने का जिम्मा होगा।

