इन दिनों RBI के गवर्नर रघुराम राजन के बाद उनके उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। कई नामों को लेकर चर्चा के बीच खबरें आ रही हैं कि नीति के आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया अगले आरबीआई गवर्नर हो सकते हैं। हालांकि इस पद के लिए उत्तराधिकारी के रूप में अरविंद पनगढ़िया के अलावा उर्जित पटेल, मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम और राकेश मोहन का नाम चर्चा में रह चुका है। इस रेस में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की प्रमुख अरुंधति रॉय का नाम भी शुमार है।
लेकिन वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रघुराम राजन के बाद केंद्र सरकार RBI गर्वनर पद के लिए कोई अर्थशास्त्री लाना चाहती है लिहाजा यही वजह है कि पनगढ़िया का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। गौरतलब है कि मौजूदा RBI गर्वनर रघुराम राजन का कार्यकाल 4 सितंबर को खत्म हो रहा है।
गौरतलब है कि अरविंद पनगढ़िया दुनिया के जानी-मानी कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं। अरविंद पानगढ़िया एशियन डेवलपमेंट बैंक के चीफ अर्थशास्त्री भी रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि एक दो दिन में बतौर RBI गवर्नर अरविंद पनगढ़िया के नाम का औपचारिक एलान हो सकता है। बताया जा रहा है कि अरविंद पनगढ़िया के नाम पर लगभग आम राय बन चुकी है।
फिलहाल आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन हैं जिनका कार्यकाल 4 सितंबर को खत्म हो रहा है और उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वह बतौर गवर्नर दूसरा कार्यकाल नहीं लेना चाहते हैं।