धावक मोहम्मद अनस और लंबी कूद के खिलाड़ी अंकित सिंह ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए ओलंपिक में जगह पक्की की जबकि 200 मीटर दौड़ की विशेषज्ञ श्रावणी नंदा भी रियो खेलों के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही जिससे विदेशों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में रविवार (26 जून) का दिन भारत के ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ियों के लिए यादगार रहा।

ओड़िशा की 24 साल की श्रावणी ने कजाखस्तान के अलमाटी में चल रही 26वीं जी कोसानोव स्मृति मीट में 23.07 सेकेंड के समय के साथ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। महिला 200 मीटर में ओलंपिक क्वालीफाइंग स्तर 23.20 सेकेंड था। तेईस साल के अंकित ने अलमाटी में इसी प्रतियोगिता की पुरुष लंबी कूद प्रतियोगिता में 8.19 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ मौजूदा राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए रियो खेलों में जगह बनाई। इससे पहले का राष्ट्रीय रिकॉर्ड 8.09 मीटर का था जो कुमारावेल प्रेम कुमार के नाम था जो उन्होंने यहां अगस्त 2013 में बनाया था। पुरुष लंबी कूद के लिए ओलंपिक क्वालीफाइंग स्तर 8.15 मीटर था।

हरियाणा के अंकित ने इस साल दक्षिण एशियाई खेलों और पिछले साल राष्ट्रीय खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था। शनिवार (25 जून) रात धावक अनस ने पोलिश एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दूसरे दिन पुरुष 400 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। इक्कीस बरस के अनस ने 45.40 का समय लिया जो रियो के लिए ओलंपिक क्वालीफाइंग स्तर भी है। केरल के इस एथलीट ने 45.44 सेकेंड के अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया जो उन्होंने प्रतियोगिता के पहले दिन बनाया था। राजीव अरोकिया 45.60 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे। अनस ने शनिवार (25 जून) को राजीव के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को ही तोड़ा था।

इन तीनों के ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के साथ रियो खेलों में जगह बनाने वाले भारत के ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ियों की संख्या 23 तक पहुंच गई है। आगामी रियो खेलों में हॉकी (पुरुष और महिला दोनों वर्गों में 18-18) के 36 खिलाड़ियों के बाद एथलेटिक्स देश का दूसरा सबसे बड़ा दल बनने की तैयारी में है।