अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और किसी अच्छी डील की तलाश में हैं तो ऐमजॉन इंडिया पर शानदार ऑफर्स हैं। Amazon India पर चल रही Red Hot Deals के तहत आप सैमसंग, रेडमी, ओप्पो, वीवो, शाओमी, वनप्लस जैसे ब्रैंडेड स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त छूट ले सकते हैं। अगर आपका बजट 10000 रुपये से कम है और आप बढ़िया फोन लेना चाहते हैं तो यहां कई ऑप्शन मिल जाएंगे। आइये आपको बताते हैं ऐमजॉन पर रेड हॉट डील्स में छूट पर मिल रहे तीन स्मार्टफोन्स के बारे में जो बढ़िया फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें Samsung Galaxy M12, Oppo A15s और Redmi Note 11 शामिल हैं।
Samsung Galaxy M12: 8,999 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एम12 स्मार्टफोन 10000 रुपये से कम में आता है। लेकिन सेल में इसे कम दाम में लिया जा सकता है। हैंडसेट में 6000mAh बैटरी दी गई है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाला क्वॉड कैमरा दिया गया है। हैंडसेट को ब्लू और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एम12 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के 2 सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
स्मार्टफोन को एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदने पर 9,450 रुपये तक छूट मिल जाएगी। वहीं ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के साथ फोन लेने पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा स्टैंडर्ड ईएमआई के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिल जाएगा। सभी ऑफर्स के साथ फोन को 8,999 रुपये में लिया जा सकता है।
Oppo A15s: 8,991 रुपये
ओप्पो के इस फोन को ICICI, कोटक और आरबीएल बैंक कार्ड के साथ फोन पर 10 प्रतिशत (1000 रुपये तक) की छूट मिल जाएगी। इसके अलावा फोन पर 9,450 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर है। फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। ऐमजॉन के मुताबिक, बैंक ऑफर्स के साथ फोन 8,991 रुपये तक में मिल जाएगा।
ओप्पो ए15एस में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 8 मेगापिक्सल AI ब्यूटिफिकेशन फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट में 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 4230mAh की बैटरी है। फोन कलर ओएस 2.0 बेस्ड ऐंड्रॉयड वर्ज़न 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
Redmi Note 11: 10,749 रुपये
रेड हॉट डील्स में आप रेडमी के इस बजट फोन को छूट के साथ खरीद सकते हैं। फोन की कीमत ऐमजॉन पर 12,999 रुपये लिस्ट है। हैंडसेट खरीदने पर आप 1,250 रुपये का कूपन अप्लाई कर छूट ले सकते हैं। स्मार्टफोन पर 11,700 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। ICICI बैंक, कोटक और RBL क्रेडिट कार्ड के साथ 10 फीसदी तक डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई भी है। ऑफर्स के साथ हैंडसेट को 10,749 रुपये में खरीदने का मौका है।
रेडमी नोट 11 में 6.43 इंच स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में 50 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और पोर्ट्रेट लेंस है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।