मुंबई। महाराष्ट्र के अमरावती में आधी रात को कुछ अधिकारियों और गांव वालों ने मिलकर बाढ़ के पानी में फंसे 3 लोगों की जान बचाई। इन लोगों की कार बाढ़ में बह गई थी जिसके बाद उन्होंने आपातकालीन ( SOS) फोन करके मदद की गुहार लगाई थी। महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण यहां के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है।

डॉ सुरेंद्र मुनद्दा अपनी पत्नी पुष्पा और ड्राइवर के साथ आधी रात के समय अमरावती से अकोला के लिए निकले थे। वह आधे रास्ते ही पहुंचे थे कि अचानक पानी के तेज बहाव आया और उनकी कार से सीधा टकराया। इससे उनकी Hyundai i20 कार पेड़ों में जा फंसी। लगातार हो रही बारिश के कारण पानी का लेवल बढ़ता जा रहा था और जल्दी ही कार समेत यह तीनों लोग भी डूबने वाले थे।

डॉ सुरेंद्र ने तुंरत अपने एक रिश्तेदार को फोन किया और स्थिति बताई और उनके रिश्तेदार ने यह सूचना महाराष्ट मिनिस्टर रंजीत पाटिल तक पहुंचाई। इसके बाद रंजीत पाटिल ने उन्हें बचाने के लिए बचाव कर्मियों को भेजा। बचावकर्मियों की दो टीमों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद इन तीनों की जान बचाई।

देखें वीडियो-